सरयू नदी में क्रूज चलेगा, रामनवमी से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा

अयाेध्या विवाद में राम मंदिर निर्माण के हक में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब सरकार अयोध्या के काया पलट की याेजना बना रही है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस टर्मिनल और एयरपाेर्ट बनाने के साथ ही रिजाॅर्ट और एक फाइव स्टार हाेटल बनाया जाएगा। सरयू नदी में क्रूज चलाने की भी याेजना बनाई जा रही है।



अयोध्या मंडल के सूचना उप निदेशक मुरलीधर सिंह ने विकास योजनाओं का ब्याेरा दिया है। उन्हाेंने बताया, “सबसे पहले अयोध्या तीर्थ विकास परिषद गठित की जाएगी। सरयू नदी पर एक क्रूज चलाने की भी योजना है। अयोध्या को तिरुपति जैसा शहर बनाने में चार से पांच साल लगेंगे।' उन्हाेंने बताया कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपाेर्ट बनाने की दिशा में तेजी से काम हाेगा, ताकि अप्रैल 2020 में राम नवमी पर पहली उड़ान भरी जा सके।


रेलवे स्टेशन का भी होगा विस्तार


उन्हाेंने कहा कि कस्बे में अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल के अलावा अयोध्या रेलवे स्टेशन का विस्तार भी किया जाएगा। अयोध्या से फैजाबाद के बीच 5 किलोमीटर का फ्लाईओवर बनेगा। फाइव स्टार होटल और 10 रिजाॅर्ट का निर्माण भी दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अयाेध्या में बनने वाला राम मंदिर देश का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल हाेगा। मंदिर निर्माण के लिए 65% पत्थर तराशे जा चुके हैं। अगर 2000 कारीगर एक दिन में 8 घंटे काम करें ताे ढाई साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।


10 श्रीराम द्वार बनेंगे


अयोध्या मंडल के सूचना उप निदेशक मुरलीधर सिंह ने बताया कि राम मंदिर के आसपास पांच किलाेमीटर इलाके की देखरेख का जिम्मा सुप्रीम काेर्ट के आदेश पर बनने वाले ट्रस्ट का हाेगा। मंदिर के 77 एकड़ परिसर में कई धार्मिक संस्थाएं शुरू हाेंगी। यहां गाैशाला, धर्मशाला और वैदिक संस्थान भी बनेंगे। आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित हाेने वाली अयाेध्या में 10 श्रीराम द्वार बनेंगे। श्रद्धालुओं के लिए 10 हजार रैन बसेरा बनाए जाएंगे। भगवान राम से जुड़े सभी तालाबाें का जीर्णाेद्धार किया जाएगा।