अब तक 8 हजार लोग आइसोलेट

 


विदेश से आए 14 लाख लोगों पर नजर, घर से बाहर 


न निकलने की सलाह।



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि 14 लाख लोग विदेशों से आए हैं और हमारे आइसोलेशन वार्ड में अभी 8 हजार लोग एडमिट हैं. ऐसे में जरूरत है कि लोग घर में रहें और किसी के भी संपर्क में न आएं


स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र सभी संभावित कोरोनावायरस रोगियों पर नजर रखे हुए है. आज सामुदायिक निगरानी के माध्यम से देश में 1,87,000 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है. हम सभी संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं, लेकिन लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने घर में रहें.


कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो कोरोना को लेकर जरूरी जानकारी साझा करेंगे. वहीं, पूरा देश आज भी बंद है. 548 जिलों में लॉकआडन है. सरकार हर किसी से घर में रहने की अपील कर रही है.


लापरवाहों के खिलाफ सख्ती भी बरती जा रही है. कोरोना के कारण 26 मार्च को होने वाला राज्यसभा चुनाव भी टल गया. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को कल से लॉकडाउन किया गया है. महाबंदी के बाद भी कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 525 तक जा पहुंची, जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है.


कोरोना का कहर 527 मरीज  पाजिटिव



कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक देश में 527 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है. महाराष्ट्र में अब तक 101 और केरल में 95 केस सामने आए हैं. कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है. 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है.


ये हैं राज्यवार आंकड़े


कोरोना के आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 2, छत्तीसगढ़ में एक, चंडीगढ़ में 6, दिल्ली में 29, गुजरात में 30, हरियाणा में 26, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर में 4, कर्नाटक में 33, केरल में 95, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 97, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में एक, पंजाब में 23, राजस्थान में 32, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 33, उत्तर प्रदेश में 33, उत्तराखंड में 5 और पश्चिन बंगाल में 7 केस आए हैं. इसमें से 10 की मौत हो गई है, जबकि 44 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.