अगले दो दिनों में होंगे 10 हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड- CM योगी

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस की फ्री जांच की व्यवस्था कर कही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की जांच और उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड हैं. आने वाले दो दिनों के अंदर यह संख्या 10 हजार से ज्यादा हो जाएगी.


सीएम योगी ने कहा कि जनता कर्फ्यू प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की हम सबकी सामूहिक लड़ाई है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या प्रदेश में 27 थी. इनमें से 11 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बाकी संक्रमित मरीजों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. कोरोना पर जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है.


'जनता कर्फ्यू जैसे कार्यक्रमों के लिए रहें तैयार'


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर से प्रदेश के नागरिकों को संबोधित करते हुए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या न बढ़े इसलिए हमें जनता कर्फ्यू जैसे कार्यक्रमों के लिए तैयार रहना पड़ेगा. इस बीमारी में उपचार से महत्वपूर्ण पहलू बचाव का है. कोरोना वायरस से हम जितनी सावधानी बरतें इतना ही अच्छा है