डीएम और एसपी ने लखनऊ और बाराबंकी सीमा पर लोगों को जाना हाल

 


प्रवासी नागरिकों को देनी होगी कन्ट्रोल रूम को सूचना नहीं तो होगी कारवाई


बाराबंकी। लाक डाउन के पांचवें दिन बाराबंकी में एक भी कोरोनावायरस पाजिटिव केस की पुष्टि नहीं हुई जिलाधिकारी आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने लखनऊ बाराबंकी सीमा पहुंचकर लखनऊ की ओर से आने वाले लोगों का हाल जाना । आने वाले सभी लोगों को पुलिस ने रोकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 


 सीमा पर कराई गई थर्मल स्क्रीनिंग कराई 



विभिन्न प्रान्तों   से लखनऊ की ओर से  पैदल व वाहनों पर सवार होकर आने वाली भीड़ को नियंत्रित कर स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात निःशुल्क भोजन और पानी व दवाईयो की व्यवस्था कराकर उन्हें गन्तव्य की ओर रवाना किया गया ।


अन्य प्रान्तों से आने वाले लोगों को देनी होगी सूचना


पश्चिमी उत्तर प्रदेश और विदेशों तथा अन्य प्रान्तों से आने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य कन्ट्रोल रूम को 05248-224859,226017, पर हर हाल में 30 मार्च सायं 7 बजे तक सूचना देनी होगी । सूचना न देने पर यदि मामला संज्ञान में आया तो उनके विरुद्ध सुसंगत गाथाओं के अन्तर्गत कारवाई की जाएगी।


डीएम एसपी ने किया क्षेत्र का निरीक्षण


डीएम और एसएसपी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया वहीं उपजिलाधिकारियों ने भी अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जनपद मेनागरिकों को लाख डाउन के प्रति जागरूक किया गया हालांकि जनपद के नागरिक लाख डाउन का पालन कर रहे थे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई और आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई
प्रशासन की मदद से गरीबों को वितरित किया गया खाद्यान्न
उनके कंधे से कंधा मिला के कंधे से कंधा मिलाते हुए 36 धार्मिक व शैक्षिक संस्थाओं ने 5115 गरीबों को खाद्यान्न वितरित किया गया यही नहीं प्रशासन ने गरीबों दिव्यांगों रेडी पट्टी वाले लोगों को भोजन पानी वितरित किया


2269 लोगों की की गई कंट्रोल रूम से निगरानी


अन्य प्रांतों अभी दोस्तों से आए 2269 लोगों की निगरानी कंट्रोल रूम द्वारा की गई लाख डाउन के दौरान होम क्वॉरेंटाइन का पालन न करने पर तीन लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराई गई वहीं एक वाहन को सीज किया गया आइसोलेशन में 9 तथा 5 मरीज वारंट एंड वार्ड में भर्ती हैं वही 2259 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है यदि किसी ने भी लाख टाउन का नियम तोड़ा तो उस पर आवश्यक सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी


नगरों का किया जा रहा है सैनिटाइजेशन
नगर पालिका सभी नगर पंचायतों तथा जनपद के सभी गांव को फ्लोरिनेशन और सीनीसाइजेशन किया जा रहा है जिससे करोना पर काबू पाया जा सके।प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करा रही है किसी को भी खाने-पीने के सामान के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है गरीबों को खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है तो वही सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है।