देश बंदी के दौरान दिल्ली से कूच करने पर मजबूर देहाड़ी मजदूर

 


कोरोना की जंग में पूरा देश जूझ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के आवाहन पर 21दिनो का लाकडाउन किया है जिसका गुरूवार  दुसरा दिन है।
लाक डाउन की वजह से दिल्ली में रहने वाले देहाडी मजदूर अपने घरों को कूच करने पर मजबूर हो गये ।   बाराबंकी के आलापुर के पास पेट्रोल पम्प पर पहुंचे गोण्डा के  7 सदस्यीय परिवार ने बताया कि दिल्ली की हालत बहुत खराब है हकीकत बयां करते हुए बताया कि कोरोनावायरस की वजह से मकान मालिक किरायेदार को घरों से बाहर कर रहे हैं हम लोगों के मकान मालिक ने जबरदस्ती सामान बाहर फेंक दिया हम लोग मजबूर होकर प्राइवेट वाहन से गोण्डा के लिए निकले। जब पूछा गया कि आप को कहीं रोका नहीं गया तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रात में हम लोग दिल्ली से चले रास्ते में सुरक्षा कर्मियो ने रोका तो समस्या बताई परन्तु न मानने पर तैनात कर्मियों को पैसा देकर निकल आए करीब प्रात  :  7 बजे वे लोग बाराबंकी पहुच गये थे। जहां सरकार लोगों को नसीहत दे रही है कि आप जहां है वहीं रहे लेकिन देश की राजधानी में यह हाल है तो कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाना कैसे सम्भव होगा। एक ओर विशेषज्ञ कहते कि यदि 21दिनो में कोरोना नियंत्रित हो तो गया  ठीक है  अन्यथा देश को गंभीर परिणाम गुजरना पड़ेगा।