गरीबों के लिए फरिस्ता बनकर आगे आया प्रशासन, जिलाधिकारी ने लिया विभिन्न क्षेत्रों का जायजा

बाराबंकी।लाकडॉउन के दौरान बाराबंकी जनपद में प्रशासन फरिश्ता बनकर जनपद के सभी नागरिकों की मदद कर रहा है गरीबों को भोजन पानी आदि की व्यवस्था प्रशासन निशुल्क करा रहा है वहीं पर वैश्विक महामारी को रोना की जंग में अग्रिम पंक्ति पर मोर्चा संभाल रहे स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक ,सफाई कर्मी और मीडिया के लोग अपनी पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया तथा समीक्षा के पश्चात आवश्यक निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने जनपद की सभी सीमाओं का लिया जायजा


डीएम आदर्श सिंह ,पुलिस अधीक्षक के साथ जेल सहित जनपद की सभी सीमाओं का जायजा लिया उन्होंने महिला बंदी और बैरिक के कैदियों से जानकारी ली तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी साथ-साथ सायंकाल जनपद की सीमाओं का भौतिक निरीक्षण कर सीमा पर आने जाने वाले वाहनों का तथा कतिपय नागरिकों के संबंध में बनाई गई पंजिका का निरीक्षण किया वही समस्त परिस्थितियों का स्थल पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए


फरिश्ता बनकर पहुंच रहा प्रशासन
आप घर पर हम पहुंचे आपके द्वार
लॉक डाउन की गाइड लाइन का जनपद के लोग पालन कर रहे हैं तो वहीं प्रशासन सभी की फरिश्ता बनकर मदद कर रहा है व्हाट्सएप नंबर पर या कंट्रोल रूम नंबर पर मैसेज आने पर दवा भोजन आदि की समस्या का स्थल पर पहुंचकर पूरी निष्ठा के साथ प्रशासन के लोग कार्य कर रहे हैं प्रशासन ने आवश्यक सामग्रियों दूध सब्जी जैसी नियमित वस्तुओं की आपूर्ति के लिए व्यवस्था करा रही है तथा सफाई कर्मी सफाई भी कर रहे हैं  समस्या नगरीय होया ग्रामीण प्रशासन के लोग दवा भोजन या अन्य समस्या का समाधान फरिश्ता बनकर मौके पर ही कर रहे हैं वही जनता प्रशासन की सराहना कर रही है
जनपद के विद्यालय क्वॉरेंटाइन रूम में तब्दील
कोरोना जैसी बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन एक कदम आगे बढ़ाते हुए विदेशों पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य प्रांतों से आने वाले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर नागरिकों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है शासन के स्पष्ट आदेश है यदि संभावित संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो विद्यालयों में इन रोगियों को रखा जाएगा तथा कोरोना पॉजिटिव आने पर1 किलोमीटर परिधि को सील कर दिए जाने के निर्देश इन रोगियों को स्कूल में ही भोजन दवा बिस्तर आज की व्यवस्था ग्राम प्रधान सचिव करेंगे स्थलीय निरीक्षण लेखपाल 24 घंटे में करेगा जिसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को प्रतिदिन देनी होगी
गरीबों को मिलेगा निशुल्क राशन
अंत्योदय मनरेगा कार्ड धारकों तथा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को अपना प्रमाण पत्र दिखाने पर अनुमन्य राशन तथा 1 किलो दाल फ्री में दिया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में रेड़ी रिक्शा आदि गरीब लोगों को निशुल्क राशन देने के निर्देश 3 महीने तक निशुल्क खाद्यान्न कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। नगरिया क्षेत्र मैं ठेला खुुुुमची लगाने वाले 6045 लोगों को 35000 रू0 डी बी टी के द्वारा दी गई।



जनपद में एक भी नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव
प्रशासन की सक्रियता परिणाम है कि बाराबंकी जनपद में अभी तक एक भी कोरोना केस प्रकाश में नहीं आया है वहीं पर दिल्ली के मरकज जमात में बाराबंकी के 12 लोगों के शामिल होने का मामला प्रकाश मे आने पर प्रशासन पूरी तरीके से सक्रिय है।


तय निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलने पर की गई कार्रवाई


गोपनीय सूचना पर प्रशासन की   टीम ग्राहक बनकर जिलाधिकारी आवास के सामने मेसर्स,विशाल जनरल स्टोर पर पहुंचकर सामान्य ग्राहक की भांति चीनी हल्दी बेसन मूंगफली सरसों का तेल क्राय किया और ₹444 अदा किएदुकानदार ने निर्धारित मूल्य से ₹5 अधिक दर पर बिक्री कर रहा था जो गाइडलाइन का उल्लंघन है टीम ने दुकानदार के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की है टीम मैं उप जिलाधिकारी नवाबगंज अभय कुमार पांडे उप जिलाधिकारी रामनगर आनंद वर्धन व एसडीएम फतेहपुर पंकज सिंह तथा आपूर्ति निरीक्षक नवाबगंज अतुल कुमार सिंह मौजूद थे।