कोरोना जंग के मोर्चे पर डटा रहा प्रशासन और पुलिस मोहकमा
घण्टी और थाली बजाकर प्रशासन का किया सम्मान
जनता कर्फ्यू का जनपद में रहा असर
कोरोना की जंग में अग्रिम मोर्चा संभाल रहे प्रशासन और पुलिस स्वास्थ्यकर्मियो ने जीवटता का परिचय देते हुए सुरक्षा का अहसास कराया
कोरोना के इस जंग में वैसे तो हर देशवासी सच्चा सिपाही है और अपनी व समाज की सुरक्षा को लेकर लड़ाई को तैयार हैं
जंग की अग्रिम पंक्ति में चिकित्सक सफाई कर्मी पुलिस सेना वह मीडिया कर्मी शामिल हैं जोकि विपरीत परिस्थितियों में भी जीवटता का परिचय देते हुए प्रयास कर रहे हैं ।
प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का असर जनपद के शहर और गांवों में दिखाई पूर्णतया दिखाई पड़ा । शहर से लेकर गांवों तक सड़कें विरान रही।
घण्टाघर छाया चौराहा राजकमल रोड़ पैसार नाका तथा कोठी मानते हैदरगढ़ रामसनेही घाट रामनगर फतेहपुर सहित गांवों की गलियां सूनसान रही
लोग घर में ही रहकर कोरोना की की इस जंग में भागीदारी निभाई।
आइशोलेशन वार्ड में पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहा वहीं इमेरजैंसी तथा सीएच सी पर भी पैरामेडिकल स्टाफ पूरी निष्ठा से डटा रहा प्रशासनिक अमला ने कोरोना वायरस को लोगों के प्रति जागरूक किया सजग पुलिस टीम और प्रशासनिक टीम ने कोरोना वायरस की इस जंग में सजगता बरतते हुए निष्ठा से निष्ठा से अपना कार्य डटी रही मीडिया कर्मी भी जान जोखिम में डालते हुए अपने कार्य को निष्ठा से किया
पांच बजते ही लोगों ने घंटी और थाली बजाकर प्रशासन के लोगों का धन्यवाद दिया पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा संतोष सिंह व उनका परिवार शंखनाद कर प्रशासन का धन्यवाद किया वही राजेन्द्र सिंह लखपेड़ाबाग मधुलिका गारमेंट राजेश का परिवार अनमोल वर्मा राइस मिलर, कासिमपुर टिकैत गंज पुष्कर सिंह का परिवार हूं इसी कड़ी में ग्राम टेण्डवा के प्रधान अवधराम यादव पारसनाथ सिंह अवनीश सिंह अरविंद सिंह शंकर तिवारी सहित ग्रामीणों ने ताली और शंखनाद कर प्रशासन का धन्यवाद किया