कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को योगी सरकार ने दिये  50 करोड़

 


कोरोना महामारी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने स्वास्थ्य विभाग को 500000000 अतिरिक्त रुपए दिए। इस धन से मास्क प्रोटेक्शन किट  आदि खरीदा जाएगा।
उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान सोशल डिस्ट्रेसिंग का ध्यान रखा बैठक में दूर-दूर कुर्सियां डाली  गई थी। कुरौना की जंग में अग्रिम मोर्चे पर निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हुए स्वास्थ्य कर्मियों से समाज के कुछ लोगों के दुर्व्यवहार पर चिंता जताई।


यूपी के सभी पैरामेडिकल व नर्सिंग छात्र व छात्राओं की छुट्टियां रद्द


उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी व निजी पैरामेडिकल व नर्सिंग कालेज के छात्र व छात्राओं की छुट्टियां कोरोना के कारण  अगले आदेश तक निरस्त कर दी गई है ।
विशेष सचिव आलोक पाण्डेय के अनुसार यह सभी छात्र व छात्राएं कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं गौरतलब है कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 643 तथा रिकवर करने वाले 47 हो गई है तथा 16 लोगों की मौत हो चुकी है वही यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 43 है। वही रिकवर होने वालो की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।
 
यूपी सरकार ने तय की की हैण्ड सेनेटाइजर की कीमतें 


कोरोना महामारी के चलते कालाबाजारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सेनेटाइजर की कीमतें तय कर दी है। सरकारी अधिकारी संजय भस रेड्डी के मुताबिक 200 एम एल सेनेटाइजर की कीमत 100और 500एम एल सेनेटाइजर की कीमत 200  रूपये तय की गई है। वही सोलह निजी चीनी मिलों ने सेनेटाइजर निर्माण का काम शुरू कर दिया है। 



 यूपी में लाकडाउन का उलंघन करने पर अब तक 2089एफ आई आर दर्ज और 3679 वाहन सीज 


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार लाकडाउन का उलंघन करने पर पूरे प्रदेश में अब तक 2089 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है और 49074 वाहनों का चालान भी किया गया है इसके अलावा 36079 वाहनों को सीज किया गया है और 1.01  करोड़ जुर्माना वसूला गया है।
वही नोएडा पुलिस के अनुसार सोमवार से जिले में लगे लाकडाउन और 5अप्रैल तक लगी धारा 144का उलंघन 1995 वाहनों का चालान किया गया और जबकि 96एफ आई आर दर्ज की गई ।