कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 393

कोरोना वायरस के मामले  लगातार बढ़ते ही जा रही हैं. देश के 20 से ज्यादा राज्यों में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.


 


कोरोना को रोकने के लिए जारी है 



कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी सरकारें नए-नए फैसले ले रही हैं. पीएम मोदी के आह्वान पर देश में 'जनता कर्फ्यू' जारी है. उधर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि पिछले दो दिनों की तुलना में रविवार को अभी तक कोरोना पॉजिटिव के मामले कम सामने आएं हैं लेकिन दो लोगों की मौत भी हो गई है.


पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 80 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि दोपहर 4 बजे तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 355 हो गई है. देश में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 74 मामले सामने आए हैं. कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं.


सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 74 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. वहीं केरल में 52, राजस्थान में 25, उत्तर प्रदेश में 27, दिल्ली में 26, हरियाणा में 22, तेलंगाना में 21, कर्नाटक में 20, गुजरात में 18, पंजाब में 13 और लद्दाख में भी 13 लोग इससे संक्रमित हैं. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 4 लोगों की मौत हुई है.


सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 74 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. जबकि दो लोगों की मौत हुई है. वहीं बिहार में भी दो मामले सामने आए हैं जिनमें से एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे का पटना स्थित एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल) में इलाज चल रहा है. जबकि उत्तराखंड में 4, पश्चिम बंगाल में 5, तमिलनाडु में 7, चंडीगढ़ में 6, जम्मू-कश्मीर में 4, ओडिशा में 2, आंध्र प्रदेश में 5, छत्तीसगढ़ में 1, हिमाचल प्रदेश में 2, मध्य प्रदेश में 4, पुडुचेरी में 1..


पंजाब में 31 मार्च तक लॉकडाउन


पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर रविवार को पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है. पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 13 मामले सामने आए हैं.


महाराष्ट्र में शनिवार शाम से 10 मामले


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है. शनिवार शाम से अब तक कोरोना संक्रमितों के 10 और मामले सामने आए हैं.


मथुरा की सीमाएं सील


मथुरा के प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. हरियाणा, राजस्थान से जुड़े मुख्य मार्गों को सील करने के साथ साथ आगरा, अलीगढ़, हाथरस जाने वाले मार्गों पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है.


एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने रविवार को बताया, ‘‘कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश पर पड़ोसी जिलों और अन्य राज्यों से जुड़ी सभी सीमाओं को सील कर दिया है. सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी गई है. सिर्फ रोडवेज बसों को ही आवागमन की छूट दी जा रही है. इनकी संख्या भी बहुत कम है.’’