कोविड-19 के नियंत्रण के लिए सीएम योगी ने बनाई टीम-11, मंत्री ने बनाया घर को कंट्रोल रूम

 


यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए टीम -11तैयार की है। दरअसल लाक डाउन को पूर्णतया सफल बनाने के लिए सीएम योगी ने 11समितिया बनाई है। जिसे टीम -11का नाम दिया गया है।  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित इन समितियों में अलग-अलग विभाग के प्रमुख सचिव और अधिकारी शामिल हैं। इन्हें लाक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने अन्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ मानटरिंग  की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये समितियां हर 3दिन पर सीएम को रिपोर्ट देने कार्य करेगी।


मंत्री ने बनाया घर को कंट्रोल रूम


जनता की मदद के लिए यूपी के  कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने लोगों की मदद के लिए अपने आवास को कंट्रोल रूम बनाया। यह ट्वीट कर बताया जानकारी दी।
कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन के दौरान परेशान लोगों की मदद के लिए अपने घर को ही कंट्रोल रूम में तबदील कर दिया। आस  पास के जनपदों के परेशान लोगों को की सुविधा के लिए भोजन ,ठहरने की व्यवस्था और दवाई मुहैय्या कराई कराई जा रही है। 0522-2239999,7007842947 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है।


व्यापारी संगठन कर रहे हैं मदद


जरूरतमंदों को व्यापारी संगठनों ने खाने पीने के पैकेट और पैसों से मदद करने की पेशकश की है
मंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ और आस पास के जिलों में परेशान लोगों का बीड़ा उठाया कंट्रोल रूम शुरू करते ही लोगों के फोन आने लगें। लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए सरकारी विभागों की मदद भी ली जा रही है।