देश आज वैश्विक संक्रामक रोग कोविड-19 की समस्या से जूझ रहा है ऐसे में जनता के स्वास्थ्य के बाद से खिलवाड़ करने वालों पर योगी सरकार सख्त है।
प्रदेश में लाकडाउन के दोरान जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों पर एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा किसी भी हिल में खाद्य एवं दवा सामग्री की कमी प्रदेश में नहीं दी जाएगी और सभी जरूरी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखी जाएगी
घर पहुंचाएगे आवश्यक वस्तुएं लोगों से बाजार न जाने की अपील ः यूपी सीएम
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं को घर घर पहुंचाया जाएगा इसके लिए हमने 10000+वाहन चिन्हित कर लिए हैं और उन्होंने कहा कि अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए घरों से बाहर न निकलें।
लाक डाउन के समय यूपी पुलिस ने पहुँचायी लोगो के घर राशन और दवा
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगो के घर दवाए और राशन पहुँचाते हुए पुलिस वालो की तस्वीर शेयर की। पुलिस ने शेयर करते हुए लिखा की आप रहो घर पर हम आएगे दर पर।
लखनऊ के पीजीआई मैं बनाया जा रहा है कोविड 19 अस्पताल
लखनऊ स्थित पीजीआई में हाई रिस्क रोगियो के लिए 80-100 वेंटिलेटर के साथ 210 आइसोलेशन वेड की व्यवस्था की जाएगी वहीं प्रदेश में 13 बडे 200 वेड विले आइसोलेशन वार्ड और कोविड 19 अस्पताल व 38 मध्यम दर्जे के कोविड 19 अस्पताल बनाए जा रहे हैं।
पान मसाला की विक्री पर लगाई रोक
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पूरे प्रदेश मे पान मसाला की विक्री पर लगाई है । सरकार के अग्रिम आदेश आने तक यदि कोई बेचते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी