लखनऊ : देश के तमाम हिस्सों से उत्तर प्रदेश वापस लौट रहे लोगों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाग लगातार प्रयास कर रहे हैं. रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहान रोड स्थित टोल प्लाजा पर वापस आ रहे लोगों से मुलाकात की और उसने साथ उनका दर्द साझा किया. इसके बाद, मुख्यमंत्री योगी ने पहले उन क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया, जहां पर पलायन कर आ रहे लोगों को 14 दिन तक रखा जाएगा.
मोहान रोड स्थित टोल प्लाजा से मुख्यमंत्री योगी आलमबाग बस स्टैंड पहुंचे. जहां देश के विभिन्न हिस्सों से वापस आ रहे लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की. आलमबाग बस अड्डे पर मौजूद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, निदेशक परिवहन समेत अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी. साथ ही, यह भी जानकारी दी गई कि वहां पहुंचने वाले राहगीरों को पानी की बोतल, बिस्कुट के पैकेट सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है.
यूपी मे कोरोना के 65 मामले
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 65 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नोएडा की स्थिति बेहद खतरनाक मानी जा रही है, जहां 4 नये मामले प्रकाश मे आये है तथा कुल 31लोगों में कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। 11 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।
14 दिन के क्वारंटाइन के बाद ही भेजे गांव
सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो लोग भी बाहर से आए हैं, सबसे पहले उनको ज़िला मुख्यालय पर जिला प्रशासन का कोई ज़िम्मेदार अधिकारी रिसीव करे, यह सुनिश्चित कराए कि उनका भोजन-पानी सब हो गया है या नहीं. साथ ही, तत्काल सभी की मेडिकल जांच कराकर इन सभी को पहले चौदह दिनों के लिए जिला मुख्यालय पर ही क्वरंटाइन किया जाए. हेल्थ चेकअप दौरान इनमें जो लोग जरा भी बीमार दिखें, उन्हें तत्काल ज़िला अस्पताल में आइसोलेशन में भेज दिया जाए. बाकी लोगों को जिला मुख्यालय पर विद्यालय सरकारी इमारतों, स्कूलों और हॉस्टल आदि लेकर 14 दिनों तक की निगरानी में रखने के बाद ही गांव में भेजा जाए.
8 लाख श्रमिकों के खातों मे 1000 रुपये हस्तांतरित
योगी सरकार ने श्रमिको के हित मे फैसला लेते हुए 1000 रुपये की धन राशि उनके खातों मे 80 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर दे गये है ।
कोरोना की समस्याओ को देखते हुए निर्माण कार्य मे लगे हुए मजदूरो के खाते मे 1000 रुपये हस्तांतरित करने काम किया गया।