प्रधानमंत्री ने उठाया सख्त कदम
पूरा देश 21 दिनो के लिए लॉकडाउन
वैश्विक स्तर पर कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बढ़ते हुए मरीजों की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 12:00 बजे से पूरे देश के सभी जनपदों को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया। प्रधानमंत्री ने इसे जनता कर्फ्यू से भी सख्त बताया है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि 21 दिनों तक इस संक्रामक बीमारी से लड़ने के लिए बहुत अहम हैं हमें इस संकट की घड़ी में सरकार के बताए हुए सुझाव को ध्यान रखना चाहिए । 21 दिन इसलिए अहम हैं कि यदि यह संक्रामक बीमारी बढ़ गई तो देश को 21 साल पीछे ले जाएगा इसलिए देश के लिए जनता को सरकार के सुझाए नियमों का पालन करते हुए अपने घरों पर ही रहना चाहिए यदि यह संक्रामक महामारी बढ़ गई तो इसे रोका जाना असंभव है उन्होंने जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि इस इस निर्णय का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने जनता से अपील की है कि इस वैश्विक बीमारी से सारा विश्व लड रहा है हमारे देश में इटली और अमेरिका जैसी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं है इसलिए इस संकट की घड़ी में सारी जनता सरकार द्वारा सुझाए गए नियमों का पालन करें। उन्होंने अपील की है की सारी देश की जनता अपने घरों में ही रह कर सारे काम निपटाए क्योंकि यह संक्रामक बीमारी तेजी से फैल रही है उन्होंने विदेश का हवाला देते हुए कहा कि एक व्यक्ति 1 महीने में सैकड़ों व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है यह संक्रमण इतनी तेजी से प्रभावी होता है कि 11 दिनों में लाख लोगों को संक्रमित करने में यह वायरस सक्षम है संकट की इस घड़ी में जनता को अपने समाज की सुरक्षा के लिए अपने घरों में ही रहकर इस कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी की जंग से लड़ाई लड़कर इस पर विजय प्राप्त की जा सकती है उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशासन के लोगों को धन्यवाद किया कि इस संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बिना यह लोग अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं देश की जनता से अपील कि इन लोगों का लोगों के लिए आप सभी ईश्वर से प्रार्थना करें।
कोरोना के लिए सरकार ने दिया पंद्रह हजार करोड़ का पैकेज
केंद्र ने इस संक्रामक बीमारी से निपटने के लिए 15000 करोड़ का पैकेज दिया है जिससे आइसोलेशन बेड और यू बेट हेल्थ इनफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन किट खरीदी जा सके उन्होंने बताया कि जीवन बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे बड़ा हथियार है इस महामारी से मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन और विशेषज्ञों की सलाह पर सरकार तेजी से कार्य कर रही निरंतर फैसला लेकर कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फंड की व्यवस्था कर चुकी है सरकार का सुझाव है कि जनता अफवाह से दूर रहे और अंधविश्वास से बच्चे केवल सोशल डिस्टेंसिंग से ही इस महामारी से बचा जा सकता है ।
प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है की जनता की समस्याओं को देखते हुए खाद्य पदार्थों की कोई कमी न रहने पाए इस क्रम में समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर जनता के हित में कार्य किया जाए
दैनिक मजदूरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री की कोई कमी न रहने पाए इसके लिए उन्होंने राज्य सरकारों को सख्त निर्देश दिया है कि जनता को समय-समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि इस संकट की घड़ी में आप सब घर में रहकर इसको कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से लड़ाई लड़ने में सरकार का सहयोग करें आप स्वस्थ रहेंगे तभी देश रहेगा।