पीजीआई में बना कोविड-19 अस्पताल 1 अप्रैल से होगा शुरू

पीजीआई के ट्रामा सेंटर में रोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए 210 बेड का आधुनिक कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है जो 1 अप्रैल से शुरू होगा इस अस्पताल में डॉक्टर और पैरामेडिकल के 286 लोगों का स्टाफ तैनात किया जाएगा गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार इस अस्पताल का निरीक्षण किया था।


केजीएमयू मैं 2 दिन में ले गए  116 सैंपल सभी नेगेटिव


केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड इंचार्ज डॉ सुधीर सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार को 78 रविवार को 38 सैंपल की जांच की गई और सभी को रोना वायरस नेगेटिव पाए गए सुधीर सिंह के मुताबिक यहां करो ना वायरस से पीड़ित 7 मरीज हैं जिनकी हालत स्थिर व स्वस्थ है।


केजीएमयू में कोरोना वायरस मरीजों के लिए बनाया गया ऑपरेशन थिएटर
पूर्णा वायरस से पीड़ित मरीज के ऑपरेशन के लिए अलग से एक ऑपरेशन थिएटर चिन्हित किया जा रहा है केजीएमयू के एक अधिकारी के मुताबिक रोना संक्रमित मरीज को चोट लगने की दशा में या किसी दूसरी एजेंसी  में ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है यहां अभी तक अलग से ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था नहीं है इसलिए यह ऑपरेशन थिएटर बनाया जा रहा है


नोएडा के फर्म के  कर्मचारी व उनके परिजनों समेत 13 लोग कोविड-19 संक्रमित,फर्म पर एफ आई आर


नोएडा के एक निजी कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिजनों समेत  13 लोगों केसंक्रमित होने के बाद कंपनी के खिलाफ f.i.r. हुई है इस महीने कंपनी का प्रबंध निदेशक व एक कर्मचारी ब्रिटेन से लौटा था और एक विदेशी ने कंपनी का दौरा किया था लेकिन कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग को इस की सूचना नहीं दी। नोएडा पुलिस ने  फर्म के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है