प्रदेश के बाहर रह रहे लोगों की मदद के लिए सीएम योगी ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

 


प्रदेश के बाहर रह रहे लोगों की मदद के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहम निर्णय लेते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। सीएम योगी ने स्वयं महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा के मुख्यमंत्री से संपर्क स्थापित कर प्रदेश में रह रहे नागरिकों के खाने-पीने और स्वास्थ्य व्यवस्था सुलभ कराने के लिए आग्रह किया जिसका खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नोडल अधिकारी 12 राज्यों में नियुक्त किए हैं पड़ोस के 12 राज्यों के प्रमुख सचिव से समन्वय स्थापित कर उन राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के नागरिकों की मदद सुनिश्चित कराएं। 
महाराष्ट्र में प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन गोकर्ण , तेलंगाना में प्रमुख सचिव की वेंकटेश,कर्नाटक में विशेष सचिव वेसिक शिक्षा विजयकिरण आनान्द , पंजाब में प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार , पश्चिम बंगाल में अपर सचिव नियोजन कुमार कमलेश ,राजस्थान में प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बाबूलाल मीणा , हरियाणा में प्रमुख सचिव उद्योग आलोक, विहार प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह , गुजरात में प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार , उत्तराखंड में प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार, मध्यप्रदेश में सचिव लोकनिर्माण समीर वर्मा, दिल्ली में सर्वाधिक आयुक्त पी के सारंगी को प्रशासनिक नोडल अधिकारी  नियुक्त किया गया है। इनके साथ मदद के लिए आई पी एस अधिकारीयों को लगाया गया है। 
उत्तर प्रदेश के बाहर काम की तलाश में आश्रय प्रान्तो में रह रहे नागरिकों की खाने पीने व स्वास्थ्य   
सुविधाओ के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सम्बन्धित प्रान्तो की सरकार से समन्वय स्थापित करेगे और अन्य प्रदेशों के लोगों के खाने-पीने और स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।


सीएम योगी ने कहा कि 23 करोड़ जनता के स्वास्थ्य की सुविधा के लिए 11कमेटियो का गठन किया है। जो आम जनता के लिए खाद्यान्न दवा दूध सब्जी आइसोलेशन होम क्वारंटाइन पशुओं का चारा कालाबाजारी रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।


यूपी पुलिस बनी फरिस्ता, पति से मिलाकर की गर्भवती महिला की मदद


लाक डाउन के दौरान यूपी के बरेली की एक मुस्लिम महिला के लिए पुलिस फरिस्ता बन कर आई। जानकारी के मुताबिक बरेली की रहने वाली तमन्ना नाम की महिला प्रसव पीड़ा से जंग कर  रही थी उसका पति काम की तलाश में नोएडा गया था जहां वह लाक डाउन में फंसा हुआ था। तमन्ना ने अपनी समस्या का वीडियो बनाकर नोएडा पुलिस को शेयर किया नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने तुरन्त उसके पति को बरेली भेजवाया। तमन्ना ने दूसरा वीडियो शेयर कर ए डीसीपी को धन्यवाद किया उसने कहा कि खाकी में भी भगवान होते हैं।