बाराबंकी। सोमवार को थाना हैदरगढ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 1110 पेटी अवैध शराब के साश एक आऱोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान वीरेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी नंगल थाना अजनाला जनपद अमृतसर के रूप में हुई है। बता दे कि थाना हैदरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डीसीएम में अवैध शराब ले जाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने ग्राम चौबीसी के पास पहुंचकर डीसीएम को देखा तो उसके आगे और पीछे के नंबर अलग-अलग पाए गए जिसके बाद पुलिस को पूरी तरह से शक हो गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीसीएम की तलाशी ली जिसमें देखा गया कि डीसीएम के बाहर की तरफ 720 बॉक्स अंडे के लदे हुए थे जिसके पीछे शराब को आरोपी ने छिपाया हुआ था। पुलिस ने डीसीएम में लदी शराब को हिरासत में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार