सीएम योगी ने की कम्युनिटी किचन की शुरुआत

लाक डॉउन के दौरान जनता को भोजन और दवाइयों पहुंचे इस व्यवस्था को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए गरीब जनता के लिए लखनऊ में 5000 गरीबों को खाना पहुंचाने के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की ।जानकारी के मुताबिक लखनऊ के  जियामऊ कम्युनिटी किचन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पहुंचकर  गरीब निराश्रित लोगों को भोजन पहुंचाने के लिए वितरण व्यवस्था की शुरुआत की उन्होंने किचन का निरीक्षण किया लोग किचन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक इस व्यवस्था के तहत अभिनवा से होते हुए गन्ने वाली गली तक के किस्से से चारबाग तक गुलमोहर अपार्टमेंट आज स्थानों पर 5000 लोगों को भोजन  पहुंचाया जाएगा।


प्रशासन ने तय किये आटा दाल व अन्य खाने-पीने के दाम



लाक डाउन के बाद प्रशासन को मनमानी कीमत वसूलने की शिकायतें मिल रही थी प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए होम डिलीवरी कराने का जिम्मा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को सौंपा जनहित में खाने-पीने के सामानों और दवाओं की रेट लिस्ट जारी किया सप्लाई विभाग के अफसरों के साथ मिल बैठकर सामानों के दाम तय किए गए और विभिन्न कंपनियों को भी ऑर्डर मिलने पर सप्लाई करने के लिए कहा गया इसमें अरहर दाल 88-92रु,चना 60-65,आटा 28-30,चावल मोटा 27,आलू 25-26,प्याज 25-26, टमाटर 25-30,सेब 80-100 रुपये अन्य वस्तुओं समेत कीमत तय की गई।