तीन दिनों के लिये बाराबंकी लाक डाउन

 


बाराबंकी  । मरीजो की संख्या मे  लगातार हो रहे इजाफा के कारण बाराबंकी को लाॅक डाउन  कर दिया गया है। इतना ही नहीं लाॅक डाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों की माने तो जिलाधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए कफ्र्यू तक लगाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि अभी तक एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत प्रदेश की राजधानी लखनऊ, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और गोरखपुर समेत कुल 17 जिलों को ही लाॅकडाउन किया गया था, लेकिन लगातार मिल रहे कोरोना वायरस के पाॅजिटिव केसों को देखते हुए सीएम योगी ने ये निर्णय लिया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय घर में रहना ही है। भीड़ इकट्ठी ना हो, इसके लिए कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिसमें हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल और यूपी भी शामिल है। लगभग पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है, लेकिन इस बीच भी कई लोग लगातार बाहर निकल रहे हैं और सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं, जिन पर उत्तर प्रदेश में कड़ी कार्रवाई भी की गई है। बावजूद इसके कई लोग घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर घूमने से परहेज नहीं कर रहे हैं, जिनको देखते हुए ही प्रदेश सरकार ने ये निर्णय लिया है।


कोविड-19 नियमावली का उल्लंघन करने वाले पर की


गई कार्यवाही 


बाराबंकी। जनपद में एक व्यक्ति के खिलाफ कोविड-19  नियमावली 2020 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि यह व्यक्ति 14 दिन पहले सऊदी अरब से अपने गांव आया था, जिसके बाद प्रशसान ने इसे घर में रहने की कड़ी हिदायत दी थी और कहा था वह किसी भी व्यक्ति से ना मिले। बावजूद इसके आरोपी ने प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन किया और बाहर लोगों से मिला जिसकी वजह से पुलिस ने थाना मोहम्मदपुर खाला में आरोपी के खिलाफ धारा 188, 269 और 270 आईपीसी एवं धारा 15 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।