बाराबंकी। लाख डाउन के दौरान जिला प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना के जंग में अग्रिम पंक्ति में मोर्चा संभाल रहे हैं जिला प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए आज 220 लोगों को क्वॉरेंटाइन कराया गया है जिलाधिकारी आदर्श कुमार ने मैलारायगंज का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
गौरतलब हो कि शनिवार को जनपद में एक केस कोरोना पाजिटिव आने पर सिरौलीगौसपुर के मैलारायगंज की तीन किलोमीटर परिधि आने सीमाओं को सील कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक कोरोनावायरस पवाजिटिव मरीज का स्वास्थ्य अभी यथावत है। उपचार करने वाले चिकित्सकों के अनुसार संक्रमण का प्रभाव गम्भीर प्रकृति का नहीं है जिलाधिकारी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर मैलारायगंज पहुंचकर जायजा लिया। नोवल कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तीन किलोमीटर की परिधि में सभी नागरिकों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे कराया जा रहा है तथा प्रोटोकाल के अनुसार सेनेटाइजेशन की कार्रवाई नियमित कारवाई की जा रही है।
ड्रोन कैमरो से की जा रही है निगरानी
जनपद में व्यस्ततम क्षेत्रों की ग्रंथों कैमरों से निगरानी की जा रही है । संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस नागरिकों को लाक डाउन के लिए जागरूक कर रही है लोगों को लाक डाउन की लक्ष्मण रेखा न लांघने की नसीहत दे रही हैं।
220लोगो को अस्थायी आश्रय स्थलों में किया गया क्वॉरेंटाइन
बाराबंकी के सभी सरकारी विद्यालयों को अस्थायी आश्रय स्थलों में परिवर्तित कर दिया गया है इन आश्रयस्थलो में बाहर प्रान्त से आये हुए लोगों को 14 दिन के किया जा रहा है रविवार को 220 बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
13922 गरीबों को कम्युनिटी किचन द्वारा बांटे लंच पैकेट
जनपद में संचालित 41कम्युनिटी किचेन द्वारा13922, गरीबों असहायों को लंच पैकेट वितरित किए गए। जिसमे से 17 सरकारी तथा 24 स्वैच्छिक संस्थाएं जनपद में अपनी सेवाएं दे रही है।
वही पर सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रों में कठोरता से लाक डाउन का पालन कराया जा रहा है सोशलडिस्टेंसिंग का का पालन कराते हुए खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं की समुचित आपूर्ति प्रशासन कराई जा रही है।
इन्स्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किए गये व्यक्तियों के भेजे गये सैम्पल
23 लोगो को इन्स्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन गया गया जिसमें से 17सैम्षल लिए गए हैं वहीं पर अभी तक पूर्व में लिए गए 15, व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है तथा कंट्रोल रूम से 8525 लोगों की फोन द्वारा निगरानी की गई।