बाराबंकी। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बाराबंकी के नगर पालिका के कई क्षेत्रो में अग्निशमन विभाग द्वारा नगरपालिका टीम के साथ मिल कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नवीन मंडी संपूर्ण परिसर, विद्युत सहायता केंद्र पुलिस लाइन चौराहा, विकास भवन संपूर्ण परिसर, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय,भारतीय स्टेट बैंक से विकास भवन रोड पर, आस पास के कालोनियों के रोड पर, विकास भवन के आस-पास कालोनियों में रोड पर एवं नाका सतरिख से रामनगर रोड तक रोड के किनारे-किनारे पर अग्निशमन वाहनों द्वारा सैनेटाइजेशन कार्य किया गया है। तो वहीं दूसरी ओर दशहरा बाग वार्ड के सभासद प्रतिनिधि आलोक कुमार वर्मा ने भी आज वार्ड के अयोध्या नगर ,दीनदयाल नगर, विजय नगर , दशहराबाग के गली- कूचे और मोहल्लों में पहुंचकर एक- एक घर को अपने आंखों के सामने अच्छे से सैनिटाइज कराया।इस मौके पर रवीन्द्र बहादुर सिंह, कपिल सिंह,पवन कुमार वैश्य ,प्रणयदीप शुक्ला बबलू अवस्थी ,नितेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।
अग्निशमन विभाग द्वारा नगरपालिका के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया सैनिटाइजेशन