बाराबंकी। गुरूवार को सतरिख पुलिस ने 37 लाख रूपये की मार्फीन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि संदौली मोड़ पर एक व्यक्ति मार्फीन के साथ जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 125 ग्राम मार्फीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 37 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सतरिख में मु0अ0सं0 71/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
बाराबंकी पुलिस ने 37 लाख रुपए के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार