मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सख्त तेवर दिखाते हुए कोरोना संकट के समय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आदेश दिया कि घटतौली और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने के साथ-साथ गैंगस्टर लगाएं
सीएम योगी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक की।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान कोई नई गतिविधि नहीं होगी।उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस करने को कहा और यह आदेश दिया कि घटतौली और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करें और गैंगस्टर लगाएं।
सीएम योगी ने गेहूं की खरीद में किसानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया और कहा कि किसानों को हर हाल में उनकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. किसान के उत्पाद सब्जी या फल बाजार तक पहुंचने में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कोरोना के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मेडिकल टीम को अलर्ट करते हुए माइक्रो प्लानिंग करने और कम्यूनिटी किचन व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश भी दिए.।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल से मुफ्त राशन वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाए. मुसहर, थारू, वनटांगिया आदि परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना प्रशासन सुनिश्चित करे. उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा बैंक बनाने का भी आदेश दिया और क्वारनटीन सेंटर्स पर पंखे और प्रकाश की समूचित व्यवस्था करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राजकीय विश्वविद्यालयों और आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं जल्द शुरू कराई जाएं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से मास्टर ट्रेनर के माध्यम से जनपद स्तर पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाए.।