लखनऊ में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में उत्तर प्रदेश के 157 लोगों के शामिल होने के बाद प्रदेश के 19 जिलों को अलर्ट पर रखा गया. वहीं अब उत्तर प्रदेश में पुलिस तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी है. इस क्रम में लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. तबलीगी जमात मामले में पुलिस ने लखनऊ के तीन थानों में एफआईआर दर्ज की है. इनमें मड़ियांव, काकोरी और कैसरबाग थाना शामिल है.।
दरअसल, तबलीगी गतिविधियों में शामिल ज्यादातर विदेशी टूरिस्ट वीजा पर आए थे. टूरिस्ट वीजा पर आकर धर्म का प्रचार करने को पुलिस ने आधार बनाकर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक टूरिस्ट वीजा पर इस तरह का काम फॉरेन एक्ट के तहत अवैध काम माना जाता है. वहीं फिलहाल लखनऊ में मिले तबलीगी जमात के लोगों को पुलिस क्वारनटीन कर चुकी है.
महराजगंज जिले के 21 लोग शामिल
वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में महराजगंज जिले के 21 लोग शामिल हुए थे. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी लोगों को बुधवार की शाम जिला मुख्यालय स्थित खाली पड़े 300 बेड वाले महिला अस्पताल को क्वारनटीन सेंटर बनाकर भर्ती कराया है.