कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के लिये नोएडा प्रशासन ने  200 लोगों को कराया क्वारेनटाईंन, होगी जांच।

 


उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना के स्प्रेड को रोकने के लिये नोएडा प्रशासन ने 200 लोगो को क्वारेनटाईंन कराया गया है।नोएडा के  सेक्टर-8 की झुग्गी में 200 लोग कोरोना संदिग्ध हैं. मामले की जानकारी पाते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, नोएडा के जिलाधिकारी सुहास लालिनाकेरे यतिराज ने कहा है कि नोएडा के सेक्टर- 8 में कोरोना का कोई केस नहीं है. लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारनटीन किया गया है।


दरअसल, एक शख्स झारखंड से आया है. इसके बाद वो यहां लोगों से मिला. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी एहतियात बरतते हुए करीब 200 लोगों को  उनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा.।


चार निजी अस्पतालों का अधिग्रहण


इससे पहले नोएडा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शहर के 4 निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया. जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने मंगलवार को इन अस्पतालों को हैंडओवर करने की कार्यवाही की. उन्होंने चारों हॉस्पिटलों को अधिग्रहण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.।


जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के द्वारा सुरभि हॉस्पिटल सेक्टर- 35 नोएडा, भारद्वाज हॉस्पिटल सेक्टर- 29 नोएडा, लाइफ केयर हॉस्पिटल सेक्टर- 61 नोएडा और इंडोगल्फ हॉस्पिटल सेक्टर- 19 नोएडा को हैंडओवर करने के आदेश दिए हैं।


बता दें उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले नोएडा में ही हैं. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59 है.  बीते 4 से 5 दिन में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ी है.।