खाद्यान्न वितरण की रेस में बाराबंकी सबसे आगे

 


लाक डाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में उत्तर प्रदेश में बाराबंकी ने अपने स्थान को सुरक्षित करते हुए आज सबसे आगे रहा गरीबों दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण सरकारी दुकान पर की गई वहीं पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को भी खाद्यान्न वितरित किया गया जानकारी के मुताबिक 255624 परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया गया जिसमें से 128862 परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया यानी 40.74 % परिवारों को आज तक राशन वितरित कर जनपद प्रदेश में पहले स्थान पर रहा इटावा 37.13% परसेंट गाजियाबाद 36. 58 % कानपुर नगर 36.27% तो वहीं बहराइच 36.26% खाद्यान्न वितरित कर पांचवें स्थान पर रहा।


दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का कर रहे हैं पालन
सरकारी खाद्यान्न वितरण पर लात डाउन की गाइडलाइन के क्रम मे करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है ग्राम टेण्डवा के सरकारी खाद्यान्न की दुकान पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी बारी पर खाद्यान्न ले रहे थे दुकान पर हैंड वॉश सेनीटाइजर उपलब्ध था। दैनिक मजदूरी करने वाले सभी लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया वहीं पर प्रशासन की मदद के लिए लोगों ने भोजन बनाकर गरीबों में वितरित कराया कराया।