कोविड केयर फंड के लिए सीडीओ को किया चेक भेंट।


बाराबंकी।देश वैश्विक बीमारी कोविड-19 से जंग लड़ रहा है इस संकट की घड़ी में उत्तरप्रदेश कोविड केयर फंड के लिए बाराबंकी जनपद के समाजसेवी व विद्यालय प्रबंध कमेटी अपना वित्तीय योगदान प्रदान कर रही हैं इसी क्रम में जिले के पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा ने विगत दिनों जिलाधिकारी डॉ0आदर्श सिंह को मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम जी एवं पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में 11 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष के लिए प्रदान किया था वहीं आज पुनः मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय बाराबंकी प्रबन्ध कमेटी की ओर से महाविद्यालय प्रबन्धकमेटी के सचिव उमाशंकर वर्मा उर्फ "मुन्नू भैया" के साथ संयुक्त रूप से 5 लाख रुपए का चेक "उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड" के लिए मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम को सौपां।