देव प्रकाश तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी । कोरोनावायरस से फैली वैश्विक महामारी में सभी नागरिक अपनी एकता से देशवासियों की सुरक्षा हेतु अपना दायित्व निभा रहे हैं। कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर के प्रबन्धक हिमांशु सिंह जी, प्रधानाचार्या डा फरज़ाना शकील अली समस्त टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ महामारी के आरंभ से ही अभिभावकों,बच्चों ,उनके परिजनो और क्षेत्रवासियों को विभिन्न संदेशों और सोशल नेटवर्क द्वारा लाकडाउन के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए सभी को जानकारी दे कर प्रेरित कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों को फूड पैकैट और प्रशासन को खाद्य सामग्री,मास्क और गलव्स भी उपलब्ध कराया गया।आज इसी कडी में प्रबन्धक हिमांशु सिंह जी ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिनेश शर्मा जी से मिलकर एक लाख ग्यारह हजार रुपए का चेक भेंट किया।
विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रेस रिलीफ फंड में चालीस हजार रुपए दान किये।विद्यालय ने अपने छात्रों से भी उनके कोर्स के लिंक साझा किए हैं जिससे उनका ज्ञानवर्धन हो और सभी से संपर्क भी बना रखा है।