दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 300 सर्विलांस-कंटेनमेंट टीम का गठन किया है. यह टीम हर उस इलाके में जाएगी, जहां से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और हर टीम में तीन सदस्य होंगे, जो स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस विभाग से होंगे.
इस बीच पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने नोएडा के तमाम बैंकों का जायजा लिया और बैंक में कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर दिए. उन्होंने बैंक कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की हिदायद दी. पुलिस कमिश्नर ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.