प्रकाश जलाकर देशवासी महाशक्ति का कराएंगे एहसास, "हम अकेले नहीं" : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना  वैश्विक महामारी के खिलाफ के खिलाफ देशव्यापी लाक डाउन को आज 9 दिन हो रहे हैं इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया शासन प्रशासन और जनता ने इस स्थिति सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सराहनीय कार्य किया का कार्य किया है । पीएम मोदी ने कहा कि 22 मार्च रविवार के दिन लड़ाई लड़ने के लिए हर सभी देशवासी को धन्यवाद जो आज देश देश ही नहीं विश्व के लिए मिसाल बन गए हैं जिसका दूसरे देश अनुश्रवण कर रहे हैं इससे साबित हो गया कि देश को रोना से एकजुट होकर लड़ाई लड़ने में सक्षम है।


कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों की हौसला अफजाई के लिए देश को जगमग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग 5 अप्रैल की रात 9 बजे सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे या बालकानी में मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाए।



अकेले नहीं, सामूहिक शक्ति है आपके साथ


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के समय करोड़ों लोग घरों में हैं. कुछ लोग सोच रहे हैं कि इतनी बड़ी लड़ाई को अकेले कैसे लड़ पाएंगे. कितने दिन ऐसे काटने पड़ेंगे. यह लॉकडाउन का समय जरूर है. हम अपने-अपने घरों में जरूर है. हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ लोगों की सामूहिक शक्ति सबके साथ है।


प्रकाश जलाकर महाशक्ति का कराएं एहसास


अपने वीडियो संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल की रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा।


सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान


पीएम मोदी ने कहा कि बालकनी, घरों के सामने ,दरवाजे पर दीपक जलाएं लेकिन इस दौरान सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना के जंग से लड़ने का सबसे बढ़िया तरीका है ।हम सब मिलकर क्रोनर के जंग से जरूर जीतेंगे।