कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का सबसे बड़ा संदेश दिया है. लोगों ने अपने घरों के बाहर और खिड़कियों पर दीये और मोमबत्तियां जलाईं.।
पीएम मोदी की अपील के बाद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत के हर कोने में लोगों ने दीये जलाए. वहीं कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी दीये जलाए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई बीजेपी नेताओं ने दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया.।
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि 5 अप्रैल रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लोग अपने घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे-खिड़की पर खड़े होकर दीया, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट-टॉर्च से रोशनी करें. इस शक्ति के जरिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देशवासी एकजुट हैं. पीएम ने कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है.।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर 9 मिनट तक दीप जलाकर विश्व को एकता का संदेश दिया तथा कोरोना संकट के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर पूरी 130 करोड़ देशवासियों ने माना और संकट की घड़ी में एकजुटता दिखाई
बाराबंकी में भी लोगों ने दीया जलाकर एकता का दिया संदेश।
प्रधानमंत्री के आवाहन पर बाराबंकी जनपद में भी रविवार को रात 9:00 बजे दीप जलाकर एकता का संदेश विश्व को दिया बाराबंकी जनपद के की शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अपने घरों में मोमबत्तियां चार्ज मोबाइल फ्लैश लाइट कोरोना के जंग में विश्व को एकता का संदेश दिया अंधकार से प्रकाश की ओर जनपद भी आगे बढ़ रहा है कोर्णाक एजिंग में बाराबंकी जनपद अपनी भूमिका सूझबूझ के साथ निभा रहा है ।
बाराबंकी जनपद के सांसद उपेंद्र रावत विधायक बैजनाथ रावत सतीश शर्मा शरद अवस्थी सत्येंद्र वर्मा आदि ने अपने आवास पर दीपक जलाकर एकजुटता का संदेश दिया उपेंद्र रावत ने कहा कि क्रोना से जंग लड़ने में लोगों को नई ऊर्जा मिलेगी साथ ही जो लोग कई दिनों से लाख डाउन में अपने घरों में थे उनके दिलों में सकारात्मकता आएगी देश की जनता को आगे भी इस युद्ध में लड़ने की हिम्मत मिलेगी