UP के 377 धर्मगुरुओं के साथ योगी का संवाद, कोरोना से मिलकर लड़ने की अपील

धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने को लेकर चर्चा हुई है. सीएम योगी ने दो दिन पहले भी विधायको के साथ मीटिंग मे कहा था कि लॉकडाउन के चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. आज भी सीएम योगी ने धर्मगुरुओं के साथ वीडियों कांफ्रेस में कहा कि धर्म गुरु अपने शहर के लोगों को समझाएं कि लॉकडाउन हटने का मतलब ये नही कि सब कुछ सामान्य हो गया है.


  377 धर्मगुरुओं के साथ सीएम योगी का संवाद 


राज्य में लॉकडाउन खोलने पर हुई चर्चा


यूपी में तबलीगी जमात के 138 लोग कोरोना संक्रमित


चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने पर चर्चा


धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने को लेकर चर्चा हुई है. सीएम योगी ने दो दिन पहले भी विधायको के साथ मीटिंग मे कहा था कि लॉकडाउन के चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. आज भी सीएम योगी ने धर्मगुरुओं के साथ वीडियों कांफ्रेस में कहा कि धर्म गुरु अपने शहर के लोगों को समझाएं कि लॉकडाउन हटने का मतलब ये नही कि सब कुछ सामान्य हो गया है. एहतियात आगे भी रखना होगा.


आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों से बात की. इस दौरान सीएम कम्युनिटी किचन और राशन वितरण की समीक्षा की.


प्रयागराज के मृतक को मुआवजा


मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया. सीएम ने हत्या के आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.।


 


9015 लोगों पर एफआईआर


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि राज्य में अबतक 9015 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके अलावा 2 लाख 95 हजार लोग निषिद्ध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ से अधिक वाहन चेक किए गए हैं.


जेल से छोड़े गए 10732 लोग


रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई कि लॉकडाउन कैसे और मजबूती से लागू किया जाए. प्रदेश में करीब साढ़े पांच लाख से अधिक लोग होम क्वारनटीन किए गए हैं. सीएम ने प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सा व्यवस्था पर बात की. जानकारी के मुताबिक यूपी में जेल से अब तक 10732 लोगों को छोड़ा गया है.


 


तबलीगी जमात मामले में बड़ी कार्रवाई


यूपी में तबलीगी जमात में शामिल 1499 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. इस मामले में 1205 लोगों को क्वारनटीन किया गया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सम्पूर्ण लॉक डाउन किया जा रहा है. यूपी में तबलीगी जमात के 138 लोग संक्रमित पाए गए हैं.।


राज्य में पिछले 24 घंटो में 10 लाख से अधिक फूड पैकेट बांटे गए हैं. प्रदेश भर से आने वाली हर तरह की शिकायत पर मदद पहुंचाई जा रही है. देशभर में सबसे ज्यादा मदद यूपी की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए की जा रही है.।