उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है इसको रोकने के लिए प्रशासन दिन-रात कार्य कर रहा है।
गौतम बुद्ध नगर में दिनों दिन कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है इस संक्रमण से निपटने के लिए एकमात्र उपाय संक्रमित रोगियों की पहचान कर उन्हें क्वॉरेंटाइन कराया जाए नोएडा प्रशासन और स्वास्थ्य टीम विदेश से लौट रहे व्यक्तियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं वायरस के फैलाव को रोकने के लिए विदेश से लड़ रहे लोगों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है।
जिला प्रशासन के अनुसार नोएडा में विदेश से 167 लोगों का पता नहीं मिल पा रहा है जिन्हें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तमाम प्रयासों के बाद भी टैग नहीं कर सके और अभी भी उनकी तलाश जारी है विदेश से लौटे 1684 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैक कर लिया है 167अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। 1225 लोगो को अभी सर्विलांस पर रखा गया है वहीं 1030 सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है जिसमें से 678 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 300 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है।
विदेशों से लौटे लोगों को पर नोएडा प्रशासन की पैनी नजर, 1684 लोगों को किया गया ट्रैक, 167 लोगों की नहीं मिली जानकारी।