हर्ष फायरिंग में एक की मौत, गांव में फैला मातम

रामसनेहीघाट बाराबंकी:कोतवाली क्षेत्र के राजेपुर गांव में आयोजित मुन्डन संस्कार कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान एक की मौत हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक  राजेपुर निवासी  शिवनारायण वर्मा  के घर आयोजित मुंडन संस्कार में ऋषि कुमार  पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे थे । इसी दौरान
दो फायर के बाद तीसरी गोली पिस्टल में फंस गई ।जिसे ठीक करते समय हुए फायर में उनके साथ आए जैदपुर थाना क्षेत्र के भिटौरा लखन  निवासी विश्वजीत उर्फ ननकऊ को लग गई ।
जिससे ऋषि अपने वाहन से बाराबंकी ले गए जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक विश्वजीत के  भाई पवन कुमार वर्मा की तहरीर पर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पवन कुमार ने आरोप लगाया कि विश्वजीत ऋषि के  साथ में काम करता था ।
उसे घर से बुलाकर ले गये थे।जब पत्नी ने फोन करके पूंछा तो बताया कि फर्मा गिरने से घायल हो गए हैं अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अस्पताल पहुंचे तो ऋषि विश्वजीत का शव अस्पताल को छोड़कर भाग चुके थे।
प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।