बाल अधिकार दिवस पर बच्चो संग बड़ो ने की अपने बचपन की बात

 


रामसनेहीघाट बाराबंकी:- बाल अधिकार का शोषण न हो ,ऐसी विधि अपनाते हो।

नीति न्याय ,निष्पक्ष ,नेह को ,सबको सुलभ कराते हो।।

जैसे वाक्यो से बनाए गए चार्ट पोस्टर व उपहार हेतु बने प्रतीक चिन्ह  बाल अधिकार दिवस की महत्ता को सारगर्भित कर रहे थे जिसमें मुख्य अतिथि सी ओ रामसनेहीघाट पंकज  सिंह व चाइल्ड लाइन टीम के डायरेक्टर  रत्नेश कुमार ने अपने बचपन के संघर्ष व अधिकारों की बात कहकर बच्चो की  जागरूकता  व जानने की इच्छा बलवती कर दी।

रामसनेहीघाट तहसील के देवीगंज स्थित सौरभ शिक्षा सदन में  बाल अधिकार दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।साथ मे मुख्य अतिथि के रूप में रत्नेश कुमार  बाल विकास परियोजना अधिकारी  भारती  व अमर बहादुर सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो को बाल अधिकारों पर फोकस किया।

कार्यक्रम में बच्चो को अपने अधिकार की जानकारी लेने के अधिकार व अपने बचपन के अनुभवों से   जागरूक करते हुए  चाइल्ड लाइन के  डाइरेक्टर  रत्नेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा बच्चो की मदद हेतु 1098 नंबर दिया गया है जिससे किसी भी मुसीबत के समय डायल करते ही  एक घण्टे के अंदर सहायता पहुंच जाएगी।

वही क्षेत्राधिकारी ने बच्चों के साथ अपने बचपन की बाते साझा करते हुए कहा कि कभी भी जरूरत हो तो उनकी मदद ले सकते है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश शुक्ल ने कहा कि लोग जाति ,वेश, रंग, प्रान्त, व भाषा से देश को बांट रहे है यदि इस  प्रकार से देश को बांटेंगे तो भारत माता रोएंगी  ।

हमे मिलकर रहना चाहिए और हम एक हो इसके लिए प्रतिबद्ध हों।

 कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के ब्लॉक संयोजक अवधेश ने कहा कि बाल अधिकार बच्चो को मिलने चाहिए प्रमुख रूप से जीने का अधिकारी, विकास का अधिकार, शिक्षा का