रामसनेहीघाट बाराबंकी:
किसी परिस्थितियों में भी आत्मबल को मजबूत कर पूरे विश्वास के साथ बुराइयों का डटकर सामना करना चाहिए।इन शब्दो के साथ असंद्रा ,रामसनेहीघाट के थानों, तहसील के भवन में , महिला हेल्प डेस्क बनवाए जाने तथा महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के लिए संचालित 112, 1076 ,1098, 1090 ,181 की सेवाओं के बारे में पुलिस व प्रशासन द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चो को जागरूक किया गया था। क्षेत्राधिकारी द्वारा बच्चो को क्विज प्रोग्राम के द्वारा प्रात्साहित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रमो से प्रभावित होते हुए देवीगंज में संचालित सौरभ शिक्षा सदन की कक्षा 10 की छात्राओं अरुणिमा सिंह ,अनु सिंह, विभा सिंह, मानशी सिंह अपने विद्यालय के अध्यापक , सौरभ शुक्ला, अनिरुद्ध , के साथ
के द्वारा उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के कार्यालय में पहुंचकर टीका , आरती कर उनका स्वागत किया।
तहसीलदार तपन मिश्र ने सभी बच्चों को भविष्य में अच्छी पढ़ाई व आगे बढ़ने का शुभाशीष दिया ।
वही उपजिलाधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बच्चों से भविष्य में आगे किस पड़ पर कार्य करने की इच्छा जानी सभी को भविष्य के लिए शुभकामना भी दी।