रामसनेहीघाट बाराबंकी:-
कल कल करती कल्याणी नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा बाबा मंदिर के प्रांगण में जमघण्ट के दिन आयोजित भंडारे में स्वादिष्ट चटपटी बाटी चोखा खाते हुए मंदिर प्रांगण को और भव्य बनाने की बात हुई।
इसमे जन सहयोग व सरकार की भागीदारी जनप्रतिनिधियों व मंदिर जीर्णोद्धार समिति द्वारा की जाएगी।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष दीपावली के दूसरे दिन जमघण्ट के अवसर पर बाजार बंद रहे तो क्षेत्र के व्यवसायियों व नागरिकों ने तासीपुर गांव के निकट कल्याणी नदी के तट पर स्थित बुढ़वा बाबा मंदिर प्रांगण में मंदिर जीर्णोद्धार समिति के नेतृत्व में आयोजित बाटी चोखा कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में आए दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव , पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा सहित उपस्थित गांव के प्रधानों ने मंदिर व उसके प्रांगण को भव्य बनाने का संकल्प लेते हुए बाटी चोखा सहित दाल चावल प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया।
कार्यक्रम में आयोजक कमलेश वर्मा, जयकरन जायसवाल ,कुलदीप जायसवाल ने कार्यक्रम में शामिल विवेक तिवारी, देवेंद्र सिंह, अनिल सिंह, जय प्रकाश तिवारी, पंकज तिवारी, प्रदीप सिंह,सुरेंद्र तिवारी, तेज कुमार उपाध्याय, संतोष यादव,विवेक पाण्डेय ,मधुकर तिवारी, टिल्लू जायसवाल, अमित त्रिवेदी सहित आये हुए अन्य भक्तो को बैठाकर प्रसाद कारसेवकों द्वारा प्रसाद वितरित करवाया।
कल्याणी नदी को करवाया गया साफ:-
अन्नकूट के दिन सुबह बाटी चोखा भंडारे से पूर्व तासीपुर गांव के किनारे कल्याणी नदी के तट पहुंचे क्षेत्रवासियों ने नदी के धारा में पड़ी नवरात्र में विसर्जित हुई मूर्तियों को देखा जिनके अवशेष से नदी की धारा अवरुद्ध हो रही थी व पानी दूषित हो रहा था उसको देखते हुए कुलदीप जायसवाल व कमलेश वर्मा के नेतृत्व में मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने मूर्तियों के ढांचे को उठाकर नदी के किनारे तट पर रखा इसके बाद नदी का पानी अपनी प्राकृतिक अवस्था में पुनः बिना अवरोध के बहने लगा।
रैन बसेरा बनवाने का दिया आश्वाशन:-
दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने मंदिर समिति ,जीर्णोधार समिति व मौजूद श्रद्धालुओ की मांग पर सभी को आश्वश्त करते हुए कहा कि जल्द ही मंदिर परिसर श्रद्धालुओ के लिए रैन बसेरा बनेगा ।जिससे आने जाने वालों ,रुकने वालो के लिए सुविधा हो सके ।
ज्ञात हो कि बुढ़वा बाबा मंदिर पर आस्था से अभिभूत श्रद्धालुओ की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है। आस पास के श्रद्धालुओं के साथ बाहर से भी लोग पर्वो पर मंदिर आते है।