रामसनेहीघाट बाराबंकी। आज जिला पंचायत द्वारा 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाली लम्बौआ सम्पर्क मार्ग से मोहम्मदपुर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रिय विधायक श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह है। उक्त सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास श्री अवधेश श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष भाजपा), विधायक सतीश चन्द्र शर्मा व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री जवाहर लाल वर्मा द्वारा सन्युक्त रूप से किया गया!
इस अवसर पर बोलते हुए श्री शर्मा ने कहा जनता से चुने जाने वाला हर छोटा–बडा प्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेय है हर प्रतिनिधि की अपनी भूमिका है कि वो जनता के हर सुख-दुख का भागीदार बने! जिले के पंचायत प्रतिनिधि के रूप में श्री जवाहर लाल वर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जो विकास कार्य किये है, वो ऐतिहासिक है! अपने क्षेत्र और उसके प्रति इतनी गम्भीरता हर जनप्रतिनिधि में होनी चाहिये ताकि हमारे समाज का बेहतरनिर्माण हो सके !
इस अवसर पर उपस्थित श्री जवाहर लाल वर्मा ने दोनो अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्पर्क मार्ग के बनने से अमरगंज, लम्बौआ व मोहम्मदपुर के सैकडो व्यक्तियो के आवागमन में सुगमता हो जायेगी! इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक नन्हा वर्मा, मधुकर तिवारी, संतोष वर्मा एव मण्डल अध्यक्ष विवेक तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, मण्डल महामंत्री नीरज सिंह,लल्लू कौशल, विमलेश तिवारी, रोहित विश्वकर्मा, घूरू प्रधान, सुखराम निषाद, कमलेश वर्मा, अजय वर्मा, शुभम शुक्ला, उमेश चन्द्र वर्मा, संजीव चौधरी, रामपाल रावत, रामफल रावत, डा0 रामफेर, शिवकुमार पाण्डेय, टिंकू वर्मा आदि गणमान्य लोग व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे!
प्रत्येक जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेय।