रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में आए दिन कहीं न कहीं शव बरामद होते रहते हैं ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के इब्रहिमाबद कल्याणी नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ है गांव का कोई ब्यक्त दिशा मैदान के लिए गया था तभी कल्याणी नदी के अंदर एक युवक दिखाई दिया तभी उसने गाव में सूचना दिया और गांव वालो ने इसकी जानकारी पी आर वी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पी आर वी कोतवाली रामसनेहीघाट घाट व असंद्रा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा हलाकी अभी युवक का पुष्टि नहीं हो पाई है उनकी पर्स में मिले कागजात से युवक का नाम संदीप पाल महाराष्ट्र का बताया जा रहा है।