बिचौलियों के धान खरीदे जाने से नाराज़ भाकियू का दूसरे दिन भी धरना रहा जारी

 


बाराबंकी। जनपद के विकासखंड सिद्धौर के सराय चांदू में क्रय एजेंसी पीसीएफ द्वारा संचालित क्रय केंद्र पर किसानों का धान न तौलकर बिचौलियों का धान तौल़े जाने से नाराज़ भाकियू का दूसरे दिन धरना जारी रहा।  धरना स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों ने किसानों के धान की तौल में तेजी लाने और जांचकर कार्रवाई के आश्वासन के बावजूद किसानों से वार्ता असफल रही।

    भाकियू के नेताओं का आरोप है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा  बिचौलियों  का आसानी से खरीदा जाता है जबकि लोकल किसानों के साथ टाल मटोल किया जाता है । किराए की ट्राली में धान लाकर कितने दिन तक किसान अपनी बारी इंतजार करेगा आखिरकार थक-हार कर किसान एक हजार रुपए में अपना धान बेच देता है।

    बिचौलियों का काकश इतना मजबूत है कि वास्तविक किसान समर्थन मूल्य के लाभ से बंचित रह जाता है।धरने पर बैठे किसानो का कहना है कि 22 नवंबर को केंद्र प्रभारी ने लक्ष्य पूरा होने की बात बताई गई किसानो ने समस्या हल न होने तक धरना जारी रहेगा।

  एडीओ कोपरेटिव पवन वर्मा धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी और उच्च अधिकारियों से दूरभाष से बात कराई किसानों के धान की तौल में तेजी लाने और  जांच कराकर कार्रवाई के आश्वासन के बावजूद वार्ता असफल रही।