रामसनेहीघाट बाराबंकी:- धान क्रय केंद्रों के बंद होने पर परिसर व सड़क के किनारे खड़ी धान लदी ट्रालियों का धान सड़क के किनारे घूमने वाकई बेसहारा जानवर खा रहे है।
सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना ध्यान बेचने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अब अपना धान नही बेच पा रहे है।
एक तरफ जहां धान खरीद न होने से धान से भरी हुई ट्रालियां का किराया बढ़ रहे है तो दूसरी तरफ बेसहारा जानवर मौका मिलते ही उसे आहार बना रहे है।
रामसनेहीघाट क्षेत्र के विपणन केंद्र भिटरिया व पीसीएफ सेंटर देवीगंज, मोहम्मद पुर , बनीकोडर, छंदवल सेंटर धान की उठान न होने कारण बन्द कर दिए गए है ।
प्रत्येक सेंटर पर धान की ट्रालियां लेकर आए किसान धान तौल करवाने का इंतज़ार कर रहे है।जिसमे मौका पाते है
सड़क के किनारे लगी ट्रालियों में से धान बेसहारा पशु खा रहे हैं तो दूसरी तरफ रात के अंधेरे का लाभ उठाकर लगी हुई बोरियों से चोर चोरी भी कर ले जा रहे है।
महराजगंज निवासी देवेश ने बताया कि महीनों पहले से धान से भरी हुई ट्राली खड़ी है कुछ बोरिया गायब हो गई है तो मौका पाते ही बेसहारा जानवर धान की बोरियां दांत से काटकर धान नीचे गिरा लेते है और खाते है।और ट्रालियों से बोरी गायब हो जाती है।
*तीसरे दिन भिटरिया विपणन केंद्र पर प्रभारी के न होने के कारण सन्नाटा पसरा रहा
*मौके पर धान की खरीद ठप्प रही।
*परिसर में लगभग 30 ट्रालियां खड़ी रही ।
*मैडम के हटते ही धान छानने की मॉडर्न मशीन को केंद्र से हटा दिया गया:
भिटरिया विपणन केंद्र पर किसानों की सुविधा के लिए धान खरीद को सरल व सुविधाजनक बनाने हेतु धान छानने के लिए मॉडर्न पंखा लगाया गया था।
शुक्रवार को जब सुबह विपणन निरीक्षक के जिला पर सम्बद्ध होने की सूचना मिली तो मशीन के मालिक ने क्रेन से मशीन को हटवा दिय।