भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित होगा समरसता भोज

 


रामसनेहीघाट बाराबंकी:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रामसनेहीघाट इकाई के नगर मंत्री शुभम साहू ने बताया की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सोमवार सात दिसम्बर को सुमेरगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में समरसता भोज आयोजित किया जाएगा ।

भोज के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री  व ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप होंगे जिनके साथ,  

मुख्य वक्ता के रूप में  आरएसएस अयोध्या विभाग के  विभाग संघचालक  गंगा बक्श सिंह ,  विशिष्ट अतिथि दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा,  कार्यक्रम के अध्यक्षत भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव होंगे।

कार्यक्रम की व्यवस्था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक सहित अन्य पदाधिकारी  करेंगे