जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती कुसुमलता वर्मा ने जिला पंचायत द्वारा 6 लाख की लागत से निर्मित होने वाले धुनौली ठाकुरान सम्पर्क मार्ग से रजई पुरवा सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन किया! इस मौके पर उन्होने कहा कि मैं जाति धर्म की राजनीति नहीं करती, मैं तो आप लोगो की सेवा को ही अपना कर्तव्य मानती हूँ!
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मैं सबका साथ सबका विकास करने मे विश्वास रखती हूँ! इस मौके पर उपस्थित उनके प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा ने उपस्थित सभी सम्मानित बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में हर वर्ग को सम्मान मिला है, हमारी सरकार बगैर किसी द्वेष भावना के कार्य कर रही है!
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी, अनिल सिंह प्रधान, प्रदीप सिंह, रामनिहोरे यादव, राजेन्द्र यादव, मधुकर तिवारी, डा. राजबहादुर, कल्लू, सालिकराम, पवन यादव, मायाराम यादव, बाबूराम बी.डी.सी., सुरेश यादव, फूलचन्द्र, मुलायम सिंह, राम कैलाश, सरजू चौहान, नेवाजे रावत, अर्जुन पाल, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे!