सिद्धौर। धान क्रय केंद्रों पर हो रहे किसानों के साथ भेद भाव को लेकर सरकार के सख्त रूख को देखते हूए जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को विपणन शाखा के क्रय केंद्रों पर छोटे और मझोले किसानों को प्राथमिकता देते हुए तौल शुरू हुई । क्रय केंद्रों पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए।
सिद्धौर स्थित विपणन शाखा के धान क्रय केंद्र भिटौरा लखन पर छोटे मझोले किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर तोला जा रहा था ।
क्रय केंद्र सिद्धौर ऐट भिटौरा लखन का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी आर के सिंह ने किसानों से जानकारी साझा की केंद्र पर तोल सुचारू रूप से चल रही थी । किसानों की समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया । जिसमें 15 कुन्तल , बीस कुंतल लेकर आये किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर तोल कराना सुनिश्चित किया गया ।क्रय केंद्र सिद्धौर पर डेढ़ सौ किसान अपनी ट्राली लाकर जमा थे । सभी किसान कई दिनों से खड़े थे कुछ दिनों के लिए खरीद रखने के कारण किसान परेशान थे । किसानों के बीच चर्चा की लक्ष्य पूरा हो चुका है।
खास बात यह थी कि बिचौलिये क्रय केंद्रों से नदारद दिखे लेकिन किसानों में मायूसी जरूर थी कि 1 महीने से धान लेकर क्रय केंद्रों पर खड़े हुए हैं लेकिन अभी तक हमारा धान नहीं तोला गया अब धान कब तक तोला जाएगा यह किसान नहीं जान पा रहा है इसलिए किसान मायूस नजर आया । हाड कपाऊ ठंड में किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहा है ।