बन्द पड़े निजी विद्यालय में बेसहारा पशुओं ने बनाया डेरा:-


रामसनेहीघाट बाराबंकी:-   राम सनेही घाट   में बेसहारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और पूर्व बने गो आश्रय केंद्रों पर भी जानवरों की को ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण बेसहारा पशु खेतों में ,रास्तों पर, चौराहे पर हुआ खाली पड़े विद्या के मंदिरों में भी अपना आश्रय बनाए हुए हैं ।

     भिटरिया -दरियाबाद मार्ग पर स्थित एक निजी विद्यालय में 2 दर्जन से अधिक जानवरों ने अपना डेरा बना रखा है निजी विद्यालय कोविड़ के कारण बंद पड़ा हुआ है ।

उन जानवरों की कई बार शिकायत के बावजूद कोई गो आश्रय  तक ले जाने के लिए तैयार नहीं है।

 न ही उनके भोजन पानी की व्यवस्था हेतु जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।

      विद्यालय प्रबंधक निर्मल अवस्थी ने बताया कि लोग अपने जानवरों को छोड़ देते हैं तथा आश्रय केंद्र से भी कोई इनको पूछ नहीं रहा है जिससे विद्यालयों में गंदगी व तोड़फोड़ जानवरों द्वारा की जा रही है।