माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के उपाध्यक्ष ने जीते हुए शिक्षक नेताओं को दी बधाई

 


रामसनेहीघाट बाराबंकी:-माध्यमिक वित्तविहीन  शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने प्रेस वार्ता के माध्यम से शिक्षक स्नातक चुनाव में विजयी हुए सदस्यों को प्रदेश के सभी शिक्षकों की तरफ सभी विजयी सदस्यों को बधाई दी।

            उन्होंने कहा कि शिक्षक खंड के चुनाव में लखनऊ शिक्षक खंड से उमेश द्विवेदी ,वाराणसी शिक्षक खंड से लाल बिहारी यादव ,आगरा शिक्षक  खंड से आकाश अग्रवाल एवं बरेली शिक्षक खंड से हरि सिंह ढिल्लों को प्रदेश के शिक्षकों ने  अपने मताधिकार का प्रयोग करके सदन में पहुंचा दिया।

           उन्होंने प्रदेश  के सभी वित्तविहीन शिक्षकों को धन्यवाद दिया और आश्वश्त करते हुए बताया कि  चुनाव जीतने के बाद  उमेश द्विवेदी  ने कहा कि अब वित्तविहीन शिक्षकों के दिन बहुरेंगे।

      भाजपा सरकार ने सबसे पहले वित्तविहीन शिक्षकों को अंशकालिक से पूर्णकालिक बनाकर मताधिकार   का दर्जा दिलाया।भविष्य में समान कार्य के आधार पर समान वेतन दिलाने का प्रयास रहेगा। जूनियर हाई स्कूलों के पक्ष में पारित 2 दिसंबर 2009 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराकर 14 वर्ष से लड़ रहे शिक्षकों को सरकार से वेतन दिलाने का कार्य करूंगा ।

         इसके अलावा तदर्थ शिक्षकों को निकाला नहीं जाएगा और शिक्षा विभाग के सभी समस्याओं को जड़ से समाप्त कराया जाएगा वित्तविहीन शिक्षकों की बदौलत हम लोग आज सदन में पहुंचे हैं ।