बाराबंकी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने धान खरीद में हो रही समस्या को देखते हुए केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि केंद्र पर गड़बड़ी किया तो कार्रवाई होगी। किसानों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । जनपद में धान खरीद तो शुरू हो गई किसान की ट्रालियों की लम्बी लम्बी कतारे केंद्रों पर लग गई। हर कोई धान तत्काल तोल कराने के उत्सुक दिखा।
सरकार के सख्त निर्देश पर जनपद के सभी क्रय केंद्र पर धान खरीद में तेजी आई है। मण्डी स्थित क्रय केंद्र,सिद्धौर रामसनेही घाट सहित जनपद के सभी क्रय केंद्र पर छोटे व मझोले किसानों को प्राथमिकता देते हुए खरीद शुरू हुई वहीं केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाधान कर दिया गया। केन्द्रो पर छोटे व मझोले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर तोल सुनिश्चित करायी गई।
हाड़ कपाऊ ठंड में किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहा है किसान को आशा है कि शायद उसकी समस्या का हो जायेगा इसी इंतजार में सर्द रातों में ठंड हवाओं के बीच राते बिता रहा है।
*खरीद शुरू होने से किसानों के चेहरों पर लौटी खुशी*
धान खरीद शुरू होने से किसानों के बुझे चेहरे पर खुशी वापस आती नजर जरूर आ रही है।
जैसे ही खरीद शुरू हुई किसानों की भीड़ केंद्रों पर नजर आने लगी।
केन्द्र पर 15व 20 कुन्तल लेकर आने वाले किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर तोला जाना सुनिश्चित होने पर किसानों के चेहरों पर खुशी जाहिर हो रही धी वहीं पर बिचौलिए मायूस नजर आये केन्द्रों से बिचौलिए नदारद दिखे।