नव निर्वाचित एम एल सी ( स्नातक) का किया गया स्वागत




रामसनेहीघाट बाराबंकी:-

लखनऊ विधानसभा स्नातक की एक छोर पलिया विधानसभा तो दूसरे क्षेत्र में आजमगढ़  तक कि 450 किलोमीटर  दूरी का चुनाव लड़ा गया तो  वो केवल कार्यकर्ता के दम पर चुनाव लड़ा गया।

आपके मेहनत से जीत संभव हो सकी है 

रामसनेहीघाट के पटेल महाविद्यालय परिसर में आयोजित नव निर्वाचित स्नातक विधायक  के स्वागत कार्यकम में स्नातक विधायक अवनीश पटेल ने कही।

उन्होंने देश की नई शिक्षा नीति पर  बताया कि नई शिक्षा नीति से सभी को रोजगार व नौकरी मिलेगी तथा बुद्धजीवियों का पलायन रुकेगा।

उन्होंने किसान बिल सहित भाजपा के कार्यो के बारे में बताया ।

पूरी विधानसभा का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग करने की बात कही।

दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने  पूरी विधानसभा की तरफ से  आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी वोट बनाने से लेकर वोट दिलाने तक का कार्य किया जिससे जीत संभव हो सकी।

 कार्यक्रम के समापन में बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि  ये जीत कार्यकर्ताओ के सहयोग से संभव हो सकी है ।

कार्यक्रम का संयोजन  जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन दुष्यंत सिंह ने किया।

कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री  गुरुशरण लोधी  मंडल अध्यक्ष  राकेश लोधी,वीरेंद्र पाण्डेय,हरीश द्विवेदी,विवेक तिवारी,महेश गुप्ता, ओमप्रकाश तिवारी, सुरेंद्र मिश्र ,विनय मिश्र, ललित मंगल , मधुकर तिवारी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।