कम्बल वितरण समारोह में कम्बल लेने आए ग्रामीण देश भक्ति गीतों से झूमे

 



रामसनेहीघाट बाराबंकी:रामसनेहीघाट के गजपतिपुर में गणतंत्र दिवस के  उपलक्ष्य में   जागेश्वर मंदिर पर  देश भक्ति के गीतों के मध्य कम्बल वितरण दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने किया ।

 कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुवात पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की ।

 कार्यक्रम के आयोजक राजू ने  सभी उपस्थित मंदिर के सेवादारों सहित  अन्य लोगो  को अंगवस्त्र दिया ।

कार्यक्रम समापन पर पहुंचे दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने   गांव के गरीबो को कम्बल  वितरित किया।

 कार्यक्रम में  सत्यम शिवम सुंदरम म्यूजिकल ग्रुप में गायक सत्यम शुक्ल व ऋतिका उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति के गीत सुनाए जिनमे संदेशे आते है , मेरा देश है वीर जवानों का    आदि प्रमुख रहे ।