क्रय केंद्रों पर खुली धान खरीद की पोल, कमेटी बनाकर जांच के दिए निर्देश

 



बाराबंकी। सरकार भले ही किसानों का धान क्रय केंद्रों पर बिना भेदभाव के खरीदे जाने का दावा करती हो लेकिन धान खरीद की पोल बाराबंकी भ्रमण आये खाद्य एवं रसद  राज्यमंत्री राघवेंद्र सिंह धुन्नी  के समक्ष धान क्रय केंद्र बदोसराय ,रामनगर के कुरेदना में औचक निरीक्षण के दौरान खुल गई यही नहीं टोकन रजिस्टर और पंजीकरण आवेदन फार्म पर दर्ज मोबाइल नम्बर पर जब मंत्री जी ने बात किया तो उन्होंने माना कि खरीद में भ्रष्टाचार प्लानिंग के साथ किया गया है। जनपद के अलग अलग तहसीलों में तीन स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया भारी गड़बड़ी मिलने पर उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।


 *केन्द्र पर किसानों ने कम बिचौलियों ने ज्यादा बेचा धान* 

सिरौलीगौसपुर तहसील के बदोसराय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने एक एक कर

लगभग 13 किसानों से फोन से बात की इस दौरान एक लाभार्थी उस्मान ने बताया कि मैंने धान केंद्र पर नहीं बेचा इस तरह दरियाबाद के किसान मोहम्मद जावेद से मंत्री जी से दूरभाष पर वार्ता की तो उसने बताया कि मुंशी से बात करके बताया हूं मंत्री जी को समझते देर नहीं लगी कि यह कोई व्यापारी ही है जिसका धान इस केंद्र पर बेचा गया है। कई किसानों ने बताया कि हमने बिचौलियों को धान बेचा है मंत्री जी ने माना कि धान खरीद में काफी गड़बड़ी हुई है मौके पर 26 ट्राली 40 चट्टे मौजूद मिले एसडीएम प्रति पाल सिह से कहा कि फर्जी खरीद के मामले में मुकदमा दर्ज कराये।


 *मंत्री जी ने किसानों से लिया फीडबैक तो सच आया सामने* 


खाद्य एवं राज्यमंत्री ने जब रामनगर के कुरेलवा में कई दिनों से खड़े किसानों से धान खरीद के बारे में पूछा तो उनको हकीकत की जानकारी हुई। केन्द्र प्रभारी से धान खरीद रजिस्टर टोकन रजिस्टर मंगाकर पंजीकृत किसानों से फोन कर फीडबैक ली तो चौंकाने वाले परिणाम सामने आये हद तब हो गई जब मंत्री जी ने एक किसान से धान खरीद के बारे में पूछा तो जवाब में उसने बताया कि मेरे पास जमीन ही नहीं है इसी तरह 14 किसानों ने बात हुई लेकिन कई लोग ने फोन काट दिया जिन लोगों ने बात की भी तो सही जवाब नहीं दे पाए।

 *मिल के स्टाक में मिली बोरियों पर बिहार और बंगाल की लगी मोहर* 


निरीक्षण के दौरान सफदरगंज स्थित रांची सती इण्डस्ट्रीज मिल पर जब मंत्री जी की उपस्थिति में बोरियों का स्टाक चेक किया गया तो उन बोरियों पर बिहार और बंगाल की मोहर लगी मंत्री जीने कहा कि मैं मानता था कि राजधानी की सीमा से सटा हुआ जनपद है यहां खरीद सही होनी चाहिए थी लेकिन यहां पर तो भारी गड़बड़ी है।इस बाबत मंत्री जी के स्टाफ ने कहा कि इसकी जानकारी योगी जी को दी जाएगी उन्होंने ने माना कि सारा गड़बड़झाला पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है 


मंत्री जी के सामने स्टाफ ने इस दौरान किसानों के बयान दर्जकर समस्याये सुनी। इस सम्बंध में कमेटी गठित कर उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।