*जमडवा सम्पर्क मार्ग का हुआ शिलान्यास*

 


रामसनेही घाट। जिला पंचायत द्वारा 7.00 लाख की लागत से बनने वाले जमडवा सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास जिला पंचायत की सदस्या श्रीमती कुसुमलता वर्मा द्वारा किया गया I

इस मौके पर बोलते हुये उन्होने कहा कि विगत दस वर्षो से मै इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हूँ और मेरा पूरा प्रयास रहता है कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी न रहने पाये गांव छोटा हो या बडा मेरी कोशिश हमेशा यही है कि वो किसी बडे सम्पर्क मार्ग से जुडे जिससे आप सभी को आवागमन में कोई असुविधा न हो I

इस मौके पर उपस्थित उनके प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा ने उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह सम्पर्क मार्ग जमडवा गांव के लोगो के लिये समृद्धि व खुशहाली लायेगा I

इस मौके पर राजेन्द्र यादव (प्रधान),मनोज अवस्थी, कपिल यादव, रामकरन पाण्डेय, परमेश्वर गुप्ता, संजय रावत, मंगल श्रीवास्तव, राम कुमार, सुभाष वर्मा (प्रधान), भैरव प्रसाद रावत, नन्हा वर्मा, संजीव वर्मा, मो0 हसीन (प्रधान), दिनेश वर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे I